अपराध

ट्रैक्टर से ट्राली चोरी कर बेचने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने अंतर्जनपदीय तीन चोर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुआ है। जिनको बेचने के लिए ले जा रहे थे। इनको कोतवाली पुलिस ने पकड़ा लिया जब कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी ने बताया की शिवम दूबे उर्फ गोलू पुत्र अवधेश दूबे उम्र 23 व शिवेन्द्र यादव उर्फ राका पुत्र अमरनाथ यादव उम्र 21  से पूछने पर बताया कि हम लोगो को बाल अपचारी द्वारा फोन कर के दो अगस्त के रात्रि में ग्राम पकड़ी चौरहे पर बुलाया गया तो हम लोग अपना ट्रैक्टर लेकर ग्राम पकड़ी चौराहा पर पहुँचा तथा बाल अपचारी के साथ मिलकर हम तीनो लोगों ने अपने ट्रैक्टर में ट्राली को जोड़कर चुरा कर ले जा रहे थे. कि हम लोगो को पुलिस तलाश करने लगी तो हम लोग ग्राम बासपार बैजौली टोला छावनी के बाग में छिपा दिये थे, बुधवार को हम लोगो उस उसी ट्रैक्टर से ट्राली को बेचने के लिए ले जाने वाले थे कि पुलिस ने हम लोगो को पकड़ लिए। हम लोग ट्राली को बेचकर आपस में पैसा बाट लेते है। सदर सीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश